Sports

जिला खो-खो चैंपियनशिप 2024-25 का पुंछ में समापन

खिलाडियाें से मिलते अतिथिगण

पुंछ, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला खो-खो एसोसिएशन पुंछ द्वारा आयोजित दो दिवसीय ओपन जिला खो-खो चैंपियनशिप (पुरुष-महिला) 2024-25 का गुरूवार को यहां दीना नाथ रफीक मेमोरियल मॉडल गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स (शीश महल) में समापन हुआ।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर विकास कुंडल मुख्य अतिथि थे। खो-खो चैंपियनशिप में विभिन्न संस्थानों, निजी क्लबों और हायर सेकेंडरी स्कूलों की 11 टीमों ने भाग लिया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक खेल प्रतियोगिता में भाग लिया और मैचों को देखने के लिए छात्रों की अच्छी भीड़ उमड़ी।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों एवं युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में भाग लेने की सलाह दी। उन्होंने जिला स्तर पर इतने बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए खो-खो एसोसिएशन पुंछ को शुभकामनाएं दीं। महिला वर्ग में मलिक क्लब बनाम शीश महल क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में मलिक खो-खो क्लब ने शीश महल क्लब को हराकर जीत हासिल की। पुरुष वर्ग में मलिक क्लब ने पुरानी पुंछ क्लब को हराकर विजेता बना।

बाद में मुख्य अतिथि ने प्रिंसिपल दीना नाथ रफीक मेमोरियल मॉडल गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स पुंछ के साथ मिलकर स्टाफ सदस्यों की मौजूदगी में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top