नाहन, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण, नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने बाल दिवस के अवसर पर बागथन गांव में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उन्हें हिमाचल निर्माता डॉक्टर वाई. एस. परमार की जयंती के मौके पर उनके जन्म स्थान पर आने का सौभाग्य मिला है।
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य बनाने का श्रेय डॉक्टर वाई. एस. परमार को जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हिमाचल प्रदेश को न केवल पूर्ण राज्य का दर्जा दिया, बल्कि विशेष राज्य का दर्जा भी प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश का कोई राज्य नहीं था और आज हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारे पास अपनी विधानसभा है और हम अपने प्रदेश का कानून खुद बनाते हैं।
मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश का प्रत्येक गांव समृद्ध होगा और किसान खुशहाल होगा तभी हम हिमाचल निर्माता डॉक्टर वाई. एस. परमार के देखे हुए सपने को साकार कर सकेंगे।
इस मौके पर मंत्री ने प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर भी चर्चा की और कहा कि सरकार हर क्षेत्र में विकास और समृद्धि की दिशा में काम कर रही है ताकि प्रदेश के लोग, विशेष रूप से किसान और ग्रामीण वर्ग, खुशहाल और सशक्त बन सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर