Bihar

मोतिहारी एसपी के निर्णय से जिले वासियो में जगी बेस्ट पुलिसिग की उम्मीदे

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात
एसपी द्धारा जारी निर्देश

पूर्वी चंपारण,14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात द्धारा जिला पुलिस की कार्यशैली में सुधार लाने को लेकर लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।जिससे जिले के लोगो में काफी उम्मीद जगी है।

उन्होंने क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों, शराब माफियाओं और ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।इसके साथ ही, उन्होने पीड़ितो की शिकायतों को गंभीरता से सुनने और उसका त्वतरित समाधान करने का निर्देश दिया है।इसके अलावे उन्होने एक हेल्पलाईन नंबर 9470248818 जारी करते हुए जिले वासियो से अपील करते कहा है,कि अगर कोई पुलिसकर्मी चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन या एफआईआर करने के लिए रिश्वत मांगता है, तो इसकी सूचना इस नंबर पर दे।संदर्भित पुलिस पदाधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा है,कि फोन करके या वॉट्सप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।लिहाजा पुलिस कप्तान के इस निर्देश के बाद एक ओर जहां जिले के रिश्वस्तखोर पुलिस अफसरो में दहशत व्याप्त है,वही रिश्वखोरी के शिकार आम लोगो में हर्ष व्याप्त है।आम तौर पर थाना पहुंचने वाले पीड़ितो के लिए उन्होने थानेदारो को बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है। साथ ही कहा है,कि न्याय के लिए आवेदन करने वाले लोगो को उनकी एफआईआर की कॉपी निशुल्क दी जाये।

पुलिस कप्तान के इस निर्णय का चहुंओर प्रशंसा की जा रही है,वही थाना के चक्कर लगाकर थके हारे आम लोगो में बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदे जगने लगी है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top