अररिया 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज प्रखंड पचायत पछियारी झिरूवा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया में विभागीय निर्देश के आलोक में तिथि भोजन का आयोजन किया गया। तिथि भोजन में बच्चों को खीर,पूरी,मिक्स वेज की सब्जी और सलाद केले के पात पर कराया गया। विद्यालय के वरीय शिक्षक रंजेश कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में बच्चों को ‘तिथि भोजन कराया गया।
पोषक क्षेत्र अंतर्गत सेवानिवृत शिक्षक रामानंद मंडल द्वारा बाल दिवस पर तिथि भोजन का आयोजन किया। मौके पर उपास्थि प्रखंड साधन सेवी मध्याह्न भोजन योजना फारबिसगंज के पंकज वर्मा ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के लगभग सभी प्राथमिक , मध्य , मदरसा, संस्कृत विद्यालयों में तिथि भोजन’ का आयोजन किया गया। पंकज वर्मा ने बताया कि तिथि भोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय या स्थानीय महत्व के किसी खास दिन को रेखांकित करना है। साथ ही इसके माध्यम से बच्चों को पौष्टिक भोजन और समानता का महत्व और सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाना है।
इस आयोजन में प्रखंड साधन सेवी के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक फरहत बानो, रंजेश कुमार, प्रहलाद रजक, रामकुमार, बैचन देव कुमार के साथ गण्यमान लोगो में रामानंद मंडल, अध्यक्ष भारती भास्कर, भूमिदाता बिनोद कुमार सिंह,मुखिया विवेकानंद मंडल उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर