Bihar

भारत विकास परिषद ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित शिविर मे भाग लेते लोग

पूर्वी चंपारण,14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व मधुमेह दिवस पर गुरुवार को भारत विकास परिषद के रक्सौल इकाई के तत्वावधान में शहर के कौड़िहार चौक पर सौरभ होमियो फार्मेसी एवं आयुष जांच घर के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलन के साथ वन्देमातरम गायन से किया गया।इस दौरान परिषद के अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विश्व मधुमेह दिवस पर हम स्वयं जागरूक हों तथा अन्य लोगों को भी इसके गंभीर परिणामों के प्रति जागरूक करें। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर 11 व्यक्ति में से एक व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि आज कल के भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में कार्य का तनाव, शारीरिक श्रम व संतुलित आहार की कमी के कारण अब तेजी से यह बीमारी पांव पसार रही है।

उन्होंने कहा कि यह तो तय बात है कि एक बार मधुमेह की चपेट में आने से शरीर में कार्य क्षमता बेहद कम हो जाती है तथा किसी अन्य बीमारी अथवा घाव होने पर उन्हें ठीक होने पर काफी समय लगता है। मधुमेह के सम्बन्ध में जागरूकता, जीवन शैली में परिवर्तन, नियमित जांच एवं उपचार व व्यायाम करना ही इस बीमारी से बचाव का सबसे सरल उपाय है।

इस दौरान सबों ने एक–दूसरे को जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में 135 से अधिक लोगों का ब्लडप्रेशर एवं ब्लड सुगर की जांच की गयी व उचित चिकित्सीय सलाह के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिलने का परामर्श दिया गया। मौके पर सुनील कुमार, अजय कुमार, राम एकबाल प्रसाद, सौरभ कुमार, मोहम्मद आलम व मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top