RAJASTHAN

जयपुर समारोह: अठारह नवम्बर से गणेश पूजन से होगा कार्यक्रमों का आगाज

जयपुर समारोह: अठारह नवम्बर से गणेश पूजन से होगा कार्यक्रमों का आगाज

जयपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर की ओर से अठारह नवम्बर से जयपुर स्थापना दिवस के 297 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

महापौर ने बताया कि कार्यक्रमों की शुरूआत 18 नवम्बर से गणेश पूजन गज पूजन एवं महाआरती से की जायेगी। सर्वप्रथम मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश पूजन होगा। गंगापोल दरवाजे पर प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद गोविद देव जी मंदिर में पूजा अर्चना की जायेगी। इसके पश्चात 18 दिसम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। प्रमुख चौराहों पर रंगोलिया, माडणें बनाये जायेगे। स्वच्छता सप्ताह की भी शुरूआत की जायेगी। प्रेम रामायण, राम ही सुर, मयूरी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जयपुरवासियों के साथ जयपुर यूथ को भी जोड़ा जायेगा। अपने शहर को स्वच्छ रखने वाले जयपुरवासी भी सम्मानित होगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top