Bihar

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए थानाध्यक्षों के साथ की गयी बैठक  

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने को ले थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित

किशनगंज,14नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय, किशनगंज परिसर में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर के द्वारा गुरुवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई।

बैठक में नोटिस का शत-प्रतिशत तामिल सुनिश्चित कराने निर्देश दिया गया।

सचिव ने कहा कि व्यवहार न्यायालय परिसर में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दावा वाद, अपराधिक शमनीय वाद, चेक बाउंस के मामले, विधुत विभाग के मामले, पारिवारिक मामले (तलाक वाले मामले को छोड़कर), बैंक ऋण एवं टेलीफोन बिल से संबंधित मामले एवं अन्य वाद, विवाद जो सुलहनीय शमनीय प्रकृति का हो का निष्पादन आपसी समझौता से किया जाता है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top