Madhya Pradesh

मप्र: विजयपुर में उपचुनाव के बाद बवाल, दलित बस्ती में दबंगों ने आग लगाई, बाबा साहब की प्रतिमा ताेड़ी 

विजयपुर में उपचुनाव मतदान के बाद बवाल

श्योपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। विजयपुर में विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद शुरू हुआ बवाल लगातार जारी है। कथित ताेर पर वाेट नहीं देने पर बीती देर रात दलित बस्ती में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उन्होंने पहले पथराव किया, फिर 4 कच्चे घरों, ट्रांसफार्मर और 4-5 बिजली पोल समेत पशुओं के चारे को आग के हवाले कर दिया। साथ ही दबंगों ने गांव में लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को भी तोड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि ये सब कुछ भाजपा से जुड़े हुए लोगों ने किया है।

बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात गोहटा गांव में दबंगों ने दलित बस्ती में दबंगई दिखाई है। करीब 200 दबंगों ने दलित बस्ती पर धावा बोलकर कई घरों में तोड़फोड़ की है। साथ ही झोपड़ी में आग लगा दी है। इसके साथ ही बिजली के पोल को तोड़ दिए हैं। आरोप है कि उपद्रवियों ने ट्रैक्टर से बिजली के खंभे उखाड़ दिए है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। हालांकि घटना से पुलिस साफ इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि बाजरे की भूसी के ढेर में आग लगी थी। न तो आगजनी हुई और न ही तोडफ़ोड़ की गई। विजयपुर के गोहटा गांव में पथराव और आगजनी की घटना के बाद पुलिस की दो गाड़ियां पहुंची थीं, जो वीडियो में साफ दिखाई दे रही हैं, लेकिन विजयपुर टीआई पप्पू सिंह यादव इस घटना की कोई शिकायत तक नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि हमारे पास शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगे। चुनाव का तनाव तो रहता ही है। ऐसी कोई बात नहीं है। बता दें कि बुधवार को वोटिंग के दौरान भी जगह-जगह मारपीट और बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं सामने आईं थी।

एसपी बोले- बाजरा की भूसी के ढेर में आग लगी थी

श्योपुर एसपी वीरेंद्र जैन का कहना है कि रात में विजयपुर थाना क्षेत्र के गोहटा गांव में दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। गांव में बाजरा की भूसी (बूलार) के ढेर में आग लगाई गई थी, जिसकी राख मिली। इस संबंध में शिकायत नहीं की गई है। किसी को चोट भी नहीं आई है। घर में आगजनी और तोड़फोड़ नहीं हुई है। हालांकि एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top