– स्मॉल और मिडकैप में हुई खरीदारी से निवेशकों को 1.59 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार आज लगातार छठे कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में आज खरीदारों की वापसी होती नजर आई, जिसके कारण निवेशकों की संपत्ति में भी आज डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। दिन के कारोबार में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा, जिसमें अंततः बिकवालों ने बाजी मारी। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत और निफ्टी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में ऑटोमोबाइल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसके अलावा बैंकिंग, आईटी, कैपिटल गुड्स, हेल्थ केयर और टेक इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एफएमसीजी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज आमतौर पर खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 1.59 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 431.05 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 429.46 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,050 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,172 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,786 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 92 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,479 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,324 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान और 1,155 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 54.01 अंक की कमजोरी के साथ 77,636.94 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 364.57 अंक की मजबूती के साथ 78,055.52 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक सुबह 11 बजे के करीब ऊपरी स्तर से 600 अंक से ज्यादा टूट कर 266.14 अंक की गिरावट के साथ 77,424.81 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लिवाली का जोर बना कर बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन विदेशी निवेशकों की ओर से हो रही बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि ये सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 110.64 अंक की कमजोरी के साथ 77,580.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 16.90 अंक टूट कर 23,542.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे से के करीब ये सूचकांक 116.85 अंक की मजबूती के साथ 23,675.90 अंक तक पहुंच गया। हालांकि ये तेजी अधिक देर तक टिक नहीं सकी। इस स्तर पर बिकवाली शुरू हो जाने के कारण अगले 1 घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 190 अंक से अधिक लुढ़क कर 74.90 अंक की कमजोरी के साथ 23,484.15 अंक के स्तर तक गिर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 26.35 अंक की गिरावट के साथ 23,532.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिनभर के कारोबार में हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स 6.43 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.87 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.31 प्रतिशत, रिलायंस 1.24 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 1.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.07 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.91 प्रतिशत, ब्रिटानिया 2.59 प्रतिशत, बीपीसीएल 2.50 प्रतिशत और नेस्ले 2.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक