Uttar Pradesh

64 गांवो में लगी जन-चौपाल, विकास कार्यों का किया सत्यापन

64 गांवो में लगी जन-चौपाल, विकास कार्यों का किया सत्यापन

शाहजहांपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर बृहस्पतिवार को जनपद के 64 गांवों में जन-चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारियों ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और विकास कार्यों का सत्यापन भी किया।

जन चौपाल में राजस्व कार्यों, ग्राम में संचालित विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं, कानून एवं शांति-व्यवस्था ,शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, राशन, शुद्ध पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा, मिशन शक्ति, नारी सशक्तीकरण, रोजगार, कौशल विकास, साफ-सफाई, जल निकासी, नाली, सड़क, सीसी रोड एवं अन्य निर्माण कार्य इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही पेंशन, राशन, आवास, शौचालय आदि कल्याणकारी योजनाओं आदि का घर-घर जाकर सत्यापन भी किया गया। नोडल अधिकारियों ने ग्राम चौपाल में आए प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्वक निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया ।

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top