हरिद्वार, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्व की महान आध्यात्मिक विभूति योगीराज हंस महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में हंस ज्योति-ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली द्वारा हरिद्वार के ऋषिकुल कालेज मैदान में 16 एवं 17 नवम्बर को दो दिवसीय विशाल जनकल्याण समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम प्रतिदिन सायं छह बजे से नाै बजे तक चलेगा।
हंस ज्योति-ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर के मीडिया प्रभारी बीके त्यागी ने बताया कि द हंस फाउंडेशन के प्रेरणा-स्राेत भोले महाराज एवं माता मंगला तथा देश के विभिन्न तीर्थों से आये संत-महात्मा आत्म-कल्याणकारी सत्संग-प्रवचनों से श्रद्धालु-भक्तों को लाभान्वित करेंगे।
बीके त्यागी ने बताया कि जनकल्याण समारोह में देश की एकता और अखंडता की रक्षा, भारतीय संस्कृति को मजबूत बनाने, सामाजिक सदभाव, मानव सेवा तथा परोपकार के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आये भजन गायक सत्संग, ज्ञान, सद्गुरु, जगदम्बा मां, गंगा मां तथा शिव महिमा से जुड़े शानदार भजनों की प्रस्तुति कर लोगों को आनंद से सराबोर करेंगे।
श्री त्यागी ने बताया के भारत के सभी राज्यों के अलावा अमेरिका, कनाडा तथा नेपाल आदि देशों से बडी संख्या में श्रद्धालु-भक्त शामिल होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला