Bihar

राजवंशी समुदाय को मिलेगा अनुसूचित जनजाति वर्ग का दर्जा

मीडिया को संबोधित करते हुए तारिक अनवर

कटिहार, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार ने कटिहार के सांसद तारिक अनवर की मांग पर राज्य के राजवंशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की दिशा में सकारात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। कटिहार शहरी क्षेत्र स्थित सद्भावना भवन में गुरुवार को तारिक अनवर ने बताया कि मुख्यमंत्री सचिवालय ने उन्हें पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव ने इस मामले पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

तारिक अनवर ने राजवंशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सकारात्मक कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि सरकार इस संबंध में शीघ्र ही अधिसूचना जारी कर देगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित पत्र के द्वारा राजवंशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की पुरजोर मांग की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारिक अनवर की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री सचिवालय ने 22 अक्टूबर को सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव को कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए इस संबंध में लिए जाने वाले निर्णय से तारीख अनवर को सूचित करने का भी निर्देश दिया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता तारिक अनवर लंबे समय से राजवंशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने को लेकर विभिन्न स्तरों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं। उनका मानना है कि सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े राजवंशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल कर लिए जाने पर उनकी दशा एवं दिशा में व्यापक रूप से सकारात्मक परिवर्तन हो सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top