भागलपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भागलपुर पहुंचे कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम परिसर में बने मंच से संबोधित करते हुए बीते दिनों कुलसचिव के साथ कर्मचारियों के द्वारा मारपीट किए जाने और कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कर्मचारियों को चेतावनी दी।
इसके साथ ही आगे इस तरह की घटना नहीं होने को लेकर सचेत भी किया। राज्यपाल ने कहा कि अगर किन्हीं को कोई परेशानी हो तो हमसे आकर मिले। इस तरह से विश्वविद्यालय में अशैक्षणिक गतिविधि कहीं से उचित नहीं है। आपको असुविधा है तो ठीक ढंग से योग्य व्यक्ति के सामने रखने का प्रयास कीजिए। मैं इसको दुर्घटना कहता हूं और ऐसी दुर्घटना नहीं होनी चाहिए। इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। अगर इस तरह की घटना फिर होती है तो हमको जो करना होगा वह हम करने के लिए सक्षम है। वहीं खेलो इंडिया के तहत बने इनडोर स्टेडियम के बनने की शुरुआत 2021 में हुई थी जिसका उद्घाटन 2024 के लास्ट में हो रहा है। जिसको लेकर भी राज्यपाल ने आपत्ति जाहिर की।
उन्होंने कहा कि स्टेडियम के निर्माण में इतना समय नहीं लगना चाहिए। वहीं पटना के नजदीक के एक विश्वविद्यालय के बारे में उन्होंने कहा कि वहां पर स्विमिंग पूल का टेंडर 2019 में पास कर दिया गया और ठेकेदार को पेमेंट भी दे दिया गया। लेकिन आज तक वहां एक ईट तक नहीं लगी है। विश्वविद्यालय में काम में हो रही देरी को लेकर भी कुलाधिपति ने आपत्ति जाहिर की है। इसके पूर्व कुलाधिपति ने डॉ राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने खेलो इंडिया द्वारा निर्मित बहुउद्देशीय प्रशाल स्टेडियम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसके पूर्व राज्यपाल ने स्वास्थ्य केंद्र में योगा तथा फिजियोथेरेपी केंद्र के नए भवन का शिलान्यास भी किया। इस दौरान सांसद अजय मंडल, एमएलसी, कुलपति टीएमबीयू डॉ जवाहर लाल, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, एसडीएम, सिटी डीएसपी, कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे एवं काफी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर