HEADLINES

उप्र के देवीपाटन शक्तिपीठ में 16 नवंबर से जुटेंगे देश-विदेश के प्रमुख संत-महंत 

Devipatan mandir

बलरामपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के देवीपाटन शक्तिपीठ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत महेंद्रनाथ योगी की 24वीं पुण्यतिथि पर 16 नवंबर से सात दिवसीय वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के प्रमुख मठ मंदिरों के संत-महंत पहुंचेंगे। अंतिम दिन ब्रह्मलीन महंत को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचेंगे।

शक्तिपीठ देवीपाटन में प्रत्येक वर्ष ब्रह्मलीन महंत महेंद्रनाथ योगी की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष 24वीं पुण्यतिथि मनायी जा रही है। कार्यक्रम में 16 से 22 नवंबर तक रामकथा चलेगी। इसके साथ ही अखंड रामायण पाठ, संत सम्मेलन किया जाएगा। अंतिम दिन 22 नवंबर को श्रद्धांजलि सभा एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेशनाथ योगी ने गुरुवार को बताया कि कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर भी मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिल गई है। संत सम्मेलन व श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, हरियाणा, नेपाल के दांग चौखड़ा सहित विभिन्न स्थानों से संत व महंत शामिल होंगे।

———–

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top