जींद, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । गांव जाजनवाला गोगामेड़ी आश्रम मंहत का चालक महंत के एटीएम कार्ड का दुरूपयोग तथा यूपीआई से तीन लाख 65 हजार का चूना लगा कर फरार हो गया। आरोपित महंत का मोबाइल फोन तथा एटीएम कार्ड भी अपने साथ ले गया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने महंत की शिकायत पर फरार चालक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव जाजनवाला गोगामेड़ी आश्रम के मंहत राजेंद्र ने बुधवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने लगभग डेढ़ माह पहले एक युवक अज्जू शुक्ला को गाड़ी पर ड्राइवर रखा था। जिसके चलते उसका मोबाइल फोन तथा एटीएम कार्ड भी अज्जू के पास रहता था। जो उसका मोबाइल फोन तथा एटीएम कार्ड लेकर आश्रम से फरार हो गया। जब उसने बैंक खाते को संभाला तो उसके खाते से तीन लाख 65 हजार रुपये की नगदी गायब थी। खाते की जांच करने पर सामने आया कि आरोपित पिछले आठ दिनों तक उसके एटीएम तथा यूपीआई से राशि निकाल रहा था। एटीएम से आरोपित ने एक लाख 90 हजार रुपये तथा यूपीआई से एक लाख रुपये निकाल लिए थे। महंत राजेंद्र की शिकायत पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने फरार चालक अज्जू शुक्ला के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा