—मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर
वाराणसी,14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । चौबेपुर थाना क्षेत्र के रजवाड़ी हवाई पट्टी के समीप गुरूवार तड़के पुलिस और लूटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान गाजीपुर निवासी बहादुर पाल के रूप में हुई। मुठभेड़ की सूचना पाते ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए।
एडीसीपी वरूणा सरवणन टी. ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में चौबेपुर पुलिस संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गाजीपुर की तरफ से एक संदिग्ध युवक बाइक से शहर की ओर आता दिखा। पुलिस टीम ने उसे रूकने का संकेत दिया तो वह बाइक मोड़ कर भागने लगा। यह देख पुलिस टीम ने उसका पीछा शुरू किया बदमाश ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जबाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। एडीसीसी ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश बहादुर पाल सारनाथ,चौबेपुर में कई चेन स्नैचिंग और लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहा। पुलिस बदमाश के आपराधिक इतिहास का पता लगाने के साथ उसके खिलाफ विधिक अग्रिम कार्रवाही कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी