Uttar Pradesh

संचारी अभियान कागजों में ही पूरा, अभियान के बाद गांव-गांव फैला वायरल

किशोरी की उम्र पता करने के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में करवाया मेडिकल

संक्रामक रोगियों के लिए सभी सीएचसी पीएचसी पर है व्यवस्थाएं : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

मुरादाबाद, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । संक्रामक बीमारियों की रोकथाम को संचारी अभियान कागजों में ही पूरा हो गया। 643 गांव में सफाई व्यवस्था के साथ ही लोगों को जागरूक करने का दावा किया गया था। जिसके बाद अब गांव-गांव वायरल फैल रहा है। नवंबर के शुरूआत में ही वायरल और टायफाइड के मरीज बढ़ गए। जिसके चलते अस्पताल फुल हो गए हैं। संक्रामक रोग खत्म करने के लिए जिले में संचारी रोग अभियान चलाया गया था। जिले में वायरल का प्रकोप फैला हुआ है। डेंगू के मरीजों की भी पुष्टि हो रही है। देहात क्षेत्र के अस्पतालों में मरीजों की भरमार है।

जिला अस्पताल के वार्ड भी फुल हो चुके हैं। बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में दोपहर तक 1250 मरीजों का परीक्षण हुआ। इसमें 300 से अधिक वायरल से पीड़ित मरीजों का परीक्षण हुआ। इन सभी के खून की जांचें भी कराई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि संक्रामक रोगियों के लिए सभी सीएचसी पीएचसी पर व्यवस्थाएं हैं। हालत बिगड़ने पर मरीजों को जिला अस्पताल भेजने की एंबुलेंस से व्यवस्था है। संचारी रोग अभियान में सभी विभागों का संयुक्त अभियान चला था।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top