मुरादाबाद, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बेसिक शिक्षा विभाग की एक सहायक अध्यापिका द्वारा दो दिन पहले विभाग के एक बाबू पर चयन वेतनमान लगाने के नाम पर घूस लेने का आरोप लगाया था। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह मामला दो वर्ष पुराना है। इस मामले में बुधवार को जांच शुरू हो गई हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उत्तमपुर बहलोलपुर की एक सहायक अध्यापिका रीना का कहना है कि अगस्त 2022 में उसके चयन वेतनमान की प्रक्रिया होनी थी। यह विभाग को स्वयं करनी होती है लेकिन विभाग के एक बाबू ने उनका चयन वेतनमान नहीं लगाया। कई बार शिकायतों के बाद समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बाबू ने करीब 4000 रुपये की मांग की। सहायक अध्यापिका का आरोप है कि बाबू ने न तो चयन वेतनमान का आदेश दिया और न हीं रुपये वापस किए।
खंड शिक्षा अधिकारी वेगीस गोयल ने बताया कि यह मामला दो साल पुराना है। इस प्रकरण में आज जांच शुरू हो गई है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल