Uttar Pradesh

एनसीआर में होगा अउआ का रजत जयंती समारोह

बैठक ।के।शामिल होने वाले पदाधिकारी

– समारोह में देश की जानीमानी हस्तियां लेंगी हिस्सा

गाजियाबाद, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुराछात्र संघ (अउआ) का रजत जयंती समारोह अगले वर्ष फरवरी के आखिरी सप्ताह या फिर मार्च के पहले पखवाड़े में आयोजित होगा और इसका आयोजन एनसीआर में किया जाएगा। इस समारोह में देशभर से वे तमाम जानीमानी हस्तियां हिस्सा लेंगी, जिन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है।

आज अउआ की नई महासचिव पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी के कार्यभार संभालने के साथ ही हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। तय किया गया कि अउआ के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत समारोह का आयोजन गाजियाबाद, नोएडा या फिर दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और इसमें देशभर से ब्यूरोक्रेट्स, शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ, न्यायाधीश, उद्योगपति, कानूनविद और पत्रकार हिस्सा लेंगे। ये हस्तियां वे होंगी, जिन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में देश का नाम रौशन किया है। रजत जयंती समारोह में विदेश सेवा के तहत दूसरे देशों में तैनात अधिकारी भी भाग लेंगे।

बैठक अउआ के अध्यक्ष पूर्व आईएएस एस.के.सिंह की अध्यक्षता में हुई और इसमें डॉ. शिखा दरबारी, उद्योगपति विकास शर्मा, राहुल सक्सेना, गौरव ए चंद्रा, अखिलेश शर्मा, अधिवक्ता डी.सी.श्रीवास्तव, अमिताभ तिवारी, ब्रजेश शुक्ला, रमेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अजय औदीच्य, विवेक मिश्रा, आलोक सिन्हा, पूर्व डीएसपी धमेन्द्र चौहान और चार्टर्ड एकाउंटेंट गौरव वार्ष्णेय ने हिस्सा लिया। डॉ. शिखा दरबारी के प्रस्ताव पर संस्था में सक्रिय सदस्यों को वरीयता देने का निर्णय लिया गया। देश-विदेश में अउआ के सदस्यों के पते और फोन नंबर अपडेट करने और उन्हें रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका ‘त्रिपथगा’ में प्रकाशित करने का भी बैठक में निर्णय लिया गया। भावी कार्यक्रमों में अउआ के गोवा और केरल में भ्रमण के कार्यक्रमों पर भी सहमति बनी। संस्था के कोषाध्यक्ष विकास शर्मा ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया, जबकि त्रिपथगा का संपादन कर रहे अजय औदीच्य ने स्मारिका की प्रगति की जानकारी साझा की।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top