Chhattisgarh

मेघा रोड में देशी शराब दुकान की खुली उप-शाखा, लोगों में आक्रोश

कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी शराब दुकान बंद करने की मांग करते हुए।

धमतरी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । देशी शराब दुकान की उप शाखा खोलने से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी व सदस्य बुधवार काे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन सौंपकर इसे तत्काल बंद करने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

विहिप के जिला मंत्री रामचंद देवांगन, बजरंग दल के जिला संयोजक रवि साहू, अभाविप के नगर सहमंत्री भूपेन्द्र चेलक, खूबचंद साहू, पोषण साहू, विष्णु साहू, चन्द्रकांत साहू, वासु साहू, कुणाल सोनी, विश्वजीत साहू, अरूण साहू आदि 13 नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाते हुए सदस्यों ने बताया है कि नगर पंचायत मगरलोड के बेलरदोना मार्ग पर स्थित शराब दुकान पिछले सात सालों से चल रहा है। अब मेघा रोड में भी देशी शराब दुकान की उप-शाखा खोल दी गई है, जो क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। इस मार्ग से होकर आने-जाने वाली महिलाओं व विद्यार्थियों के लिए दिक्कतें है। शराबियों से इन लोगों पर खतरा मंडराएगा, ऐसे में बजरंग दल ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि साय सरकार को शराब बंदी करना चाहिए, लेकिन उल्टे और शराब दुकान खोलकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मगरलोड में पहले से ही एक देशी शराब दुकान था। अब एक और दुकान खोल दी गई है। इसे बंद करने की मांग क्षेत्रवासियों ने की है। शराब दुकान की उप-शाखा खोले जाने से मेघा मार्ग में असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कोई भी शराब दुकान सड़क से 500 मीटर दूर होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चेतावनी दी है कि उप-शाखा को पखवाडे़भर के भीतर बंद नहीं किया गया तो विहिप-बजरंग दल सड़क में उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top