RAJASTHAN

श्री गलता पीठ में मनाए जा रहे ब्रह्मोत्सव के पांचवें दिन हुआ भगवान का विवाह

श्री गलता पीठ में मनाए जा रहे ब्रह्मोत्सव के पांचवें दिन हुआ भगवान का विवाह

जयपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । आस्था का पावन केंद्र श्री गलता जी में श्री वैष्णव मंडल, रामानुज वेदांत गुरुकुल एवं श्री गलता पीठ के अर्चकों एवं भक्तों के सहयोग से मनाए जा रहे ब्रह्मोत्सव के पांचवे दिन भगवान का कल्याणोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया।इस कल्याणोत्सव में भगवान श्रीनिवास का विवाह श्रीदेवी व भूदेवी के साथ विद्वानों ने वैदिक विधि एवं मंत्रोच्चार के साथ किया। इस अवसर पर भगवान श्रीनिवास व अम्मा जी को दक्षिण भारत में विशेष रूप से बनवाए गए शेष वाहन में विराजमान हुए। विभिन्न चालों में सर्प,गज,सिंह आदि में मालपलटन किया गया।

श्री वैष्णव मण्डल जयपुर के अध्यक्ष डॉ. लीला पुरुषोत्तम ने बताया कि इस उत्सव के दर्शन मात्र से जीव का कल्याण होता है, इसीलिए इसे कल्याणोत्सव कहते हैं। भगवान के विवाह में सैंकड़ों श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। भगवान और अम्मा जी ने दक्षिण भारत से मंगवाए गए वस्त्र, आभूषण व मालाएं धारण कीं। भगवान और अम्मा जी के इस दिव्य एवं अति आकर्षक दर्शन से सभी भक्तजन भाव–विभोर हो गए। विवाह में दक्षिण भारतीय आभूषण व वस्त्र रखे गए।सभी ने तीर्थप्रसाद–गोष्ठी ग्रहण की। इस अवसर पर रामानुज डेरेवाला, डॉ. लीला पुरुषोत्तम, रामप्रकाश चौधरी, लक्ष्मीनिवास बांगड़, ओमप्रकाश चौधरी, श्याम भूतड़ा, हल्दिया, गिरिरा शर्मा, रतन मीणा, अमित शर्मा, सत्यप्रकाश, योगेश सहित नगर के सैंकड़ों श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top