HEADLINES

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 14 काे पुष्कर आएंगे, कार्तिक मेले पर आयोजित कार्यक्रम के हाेंगे मुख्य अतिथि

उप राष्ट्रपति

जयपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार 14 नवम्बर को प्रातः 11.20 बजे विशेष विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे हेलीकॉप्टर से पुष्कर जाएंगे। धनखड़ जाट विश्राम स्थली में कार्तिक मेले पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। वापसी में वे पुष्कर हेलीपेड से किशनगढ एयरपोर्ट होते हुए विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके साथ डॉ. सुदेश धनखड़ भी रहेंगी।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की प्रस्तावित पुष्कर यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक का आयोजन बुधवार काे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर किया गया।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उप राष्ट्रपति धनखड़ की गुरुवार 14 नवम्बर को पुष्कर यात्रा प्रस्तावित है। इसकी व्यवस्थाओं के संबंध में टीम लीडर के साथ बैठक का आयोजन किशनगढ़ एयरपोर्ट में किया गया। इसमें विभिन्न विभागों को सौंपे गए उतरदायित्वों की समीक्षा की गई। किशनगढ़ एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं के लिए उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ को, पुष्कर हैलीपेड पर व्यवस्थाओं के लिए उपखण्ड अधिकारी पुष्कर को तथा जाट विश्राम स्थली पर व्यस्थाओं के लिए उपखण्ड अधिकारी अजमेर को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति विजिट के दौरान निर्धारित एसओपी एवं प्रोटोकॉल का पालन किया जाना आवश्यक है। समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पुष्कर मेले में तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। ड्यूटी पर तैनात समस्त अधिकारी एवं कार्मिक आपसी समन्वय के साथ समस्त व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top