पिछले विधानसभा के मुकाबले 6 प्रतिशत अधिक हुआ मतदान : डीसी
रामगढ़, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । बड़कागांव विधानसभा में बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। शाम पांच बजे तक 68.08 फ़ीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस विधानसभा के 26 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।
डीसी चंदन कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि सभी 456 बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में 2 लाख 62 हजार 820 लोगों ने मतदान किया। किसी भी बूथ पर ना तो कोई व्यवधान आया और ना ही किसी ने मतदान की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया। चुनाव के दौरान ना तो कोई प्राथमिक दर्ज हुई है और ना ही किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा के मुकाबले इस विधानसभा चुनाव में 6 फ़ीसदी अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 2019 के विधानसभा चुनाव में 64 फ़ीसदी मतदाताओं ने बड़कागांव विधानसभा में वोट डाला था।
सबसे अधिक केरेडारी तो सबसे कम टंडवा प्रखंड में पड़ा वोट
डीसी ने बताया कि अगर प्रखंड स्तर पर देखा जाए तो सबसे अधिक केरेडारी प्रखंड में 74.40 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। इसके बाद बड़कागांव प्रखंड में 72 प्रतिशत, पतरातू प्रखंड में 63.81 प्रतिशत और टंडवा प्रखंड में 57.38 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।
डीसी ने बताया कि मतदान क्या प्रतिशत बढ़ाने के पीछे की वजह वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम, स्थानीय मुद्दे और क्षेत्र में बनाई गई शांति व्यवस्था रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश