जयपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में धीरे-धीरे सर्दी जोर पकड़ने लगी है। बाड़मेर को छोड़कर बाकी शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। प्रदेश के सात शहरों का रात का पारा 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया। सिरोही के माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। माउंट आबू का रात का पारा 10 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने से पारे में और गिरावट आएगी। वहीं पश्चिम राजस्थान के बीकानेर और श्रीगंगानगर में कई स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिला। विजिबिलिटी कम करने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, पाली, डबोक, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, बारां, डूंगरपुर, संगरिया, सिरोही, फतेहपुर, करौली और माउंट आबू का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे रहा। माउंट आबू, फतेहपुर, सिरोही, चूरू, सीकर, पिलानी और भीलवाड़ा का रात का पारा 15 डिग्री से नीचे रहा। राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। 34.8 डिग्री के साथ जोधपुर का दिन और 21 डिग्री के साथ बाड़मेर की रात सबसे गर्म रही।
तेज होने लगी जयपुर में सर्दी
जयपुर में भी सर्दी में इजाफा देखने को मिला है। जयपुर के रात के पारे में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर के पारे में और गिरावट आने की संभावना है। हालांकि बुधवार को धूप में तेजी देखने को मिली। तेज धूप से आमजन परेशान नजर आया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश