चंडीगढ़, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हरियाणा पुलिस ने पंचकूला जिले में मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार की सुबह कई किलोमीटर तक आरोपियों को पीछा किया। बदमाशों ने पुलिस द्वारा की गई बैरीकेडिंग को तोड़ दिया और कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। चारों तरफ से घिरे आरोपियों ने फायरिंग भी की।
पुलिस के अनुसार, बुधवार तड़के पुलिस का डीटैक्टिव स्टाफ गुप्त सूचना पाकर वाहन चोरी करने वाले इन बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रहा था। पुलिस को
सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश चोरी की गाड़ी में सवार हैं। सूचना के बाद पूरे पंचकूला को नाकेबंदी कर सील कर दिया गया। इसके बाद बदमाशों को पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया। इस बदमाशों को पकड़ने के लिए नारायणगढ़, अंबाला और यमुनानगर पुलिस पहले से दबिश दे रही थी। इस बीच जब पुलिसकर्मियों ने बदमाशों की घेरा बंदी की, तो उन्होंने गाड़ी से बैरिकेड्स तोड़ कर्मियों को टक्कर मारने की भी कोशिश की।
बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग तक कर दी। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में एक आरोपी घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त मनोज व राकेश के रूप में हुई है। पंचकूला के एसीपी अरविंद कंबोज के अनुसार आरोपियों से पूछताछ के बाद ही कई अन्य मामलों को खुलासा होगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा