सिवनी 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के दक्षिण सामान्य वन मंडल के अंतर्गत सिवनी परिक्षेत्र के गोपालगंज सर्किल में ग्राम दतनी के एक तालाब के पास बुधवार को एक नर बाघ का शव मिला है। सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौका निरीक्षण किया गया तथा आगे की कार्यवाही वन परिक्षेत्र सिवनी के अंतर्गत की गई।
मुख्य वन संरक्षक वन वृत सिवनी एसएस उद्दे ने बताया कि गोपालगंज सर्किल के बीट रिजर्व फारेस्ट आरएफ 12 दतनी तालाव के पास अज्ञात कारणों के चलते बाघ की मौत हुई। सुबह बाघ जीवित था। बुधवार को परिक्षेत्र के गोपालगंज सर्किल में ग्राम दतनी के एक तालाब के समीप एक बाघ का शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने के बाद मौके जाकर बाघ का शव बरामद किया तथा विभागीय कार्यवाही की गई। नर बाघ की प्राकृतिक मौत होना बताया जा रहा है। उन्होंने आगे बतायाा कि बाघ का शव दाह संस्कार विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया