भोपाल, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। श्योपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02- विजयपुर एवं सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 156-बुधनी के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7.00 बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। छह बजे के बाद लाइन में लगे मतदाताओं से मतदान कराया जा रहा है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम पांच बजे तक दोनों क्षेत्रों में औसत 73.82 फीसदी मतदान हुआ है। इनमें विजयपुर में 75.27 प्रतिशत एवं बुधनी में 72.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि विजयपुर एवं बुधनी के सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छुटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। सुबह मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पहले सभी मतदान केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के अधिकृत एजेन्ट/प्रतिनिधि की मौजूदगी में मॉक-पोल की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। मॉक-पोल की प्रक्रिया के दौरान पांच बीयू, दो सीयू एवं छह व्हीव्हीपीएटी मशीनों को बदलने की कार्रवाई भी की गई। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक औसत मतदान का प्रतिशत 73.82 है।
(Udaipur Kiran) तोमर