Uttrakhand

कुमाऊं विवि ने बढ़ायी परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि

कुमाऊं विवि

नैनीताल, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विवि अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिये ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर की मध्य रात्रि तक के लिये बढ़ा दी है। विवि के कुलसचिव की ओर से इस संबंध में यह भी बताया गया है कि छोटे पाठ्यक्रमों के समस्त विषयों की मुख्य परीक्षाएं सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ ही आयोजित की जाएंगी। बीएड तथा विधि पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिये परीक्षा आवेदन पत्र पृथक से खोला जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गयी थी।

बेतालघाट में बहुउद्देश्यीय शिविर कल

नैनीताल। स्थानीय विधायक सरिता आर्या की अध्यक्षता में गुरुवार 14 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से विकास खंड बेतालघाट के राजकीय इंटर कॉलेज ताडीखेत में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने संबंधित अधिकारियो से इस अवसर पर सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुॅचाने हेतु स्टाल लगाने और योजनाओं की जानकारी अवगत कराने हेतु कार्यक्रम में समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top