Haryana

हिसार : अधिकारी से परेशान होकर बास गांव के युवक ने दी जान 

मृतक सत्यवान का फाइल फोटो।

पुलिस ने विभाग की उप-निदेशक के विरूद्ध दर्ज किया केस

चंडीगढ़ में एनएसओ विभाग में क्लर्क पद पर था तैनात

हिसार, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव बास बादशाहपुर निवासी सत्यवान ने अपने विभाग की डिप्टी डायरेक्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। वह चंडीगढ़ में एनएसओ विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात था। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर विभाग की डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम ने पहुंचकर जरूरी साक्ष्य से जुटाए।

मृतक के भाई सतीश कुमार ने बुधवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई 30 वर्षीय सत्यवान चंडीगढ़ के सेक्टर 9ए में एनएसओ विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात था। उसी के विभाग की डिप्टी डायरेक्टर पिछले काफी समय से उसको टॉर्चर कर रही थी जिसके कारण वह काफी परेशान रहता था। मंगलवार को ड्यूटी करने के बाद जब उसका भाई घर आया तो वह अपने साथ में कोई जहरीली वस्तु भी लेकर आया था और खेत में चला गया था। कुछ समय बाद मैं और मेरा ताऊ का लड़का खेत में पहुंचे तो वहां पर सत्यवान ने हमें बताया कि वह अपने विभाग की डिप्टी डायरेक्टर आयुषी मिश्रा से काफी तंग था जो कि उसको बार-बार टॉर्चर कर रही थी।

उसी से तंग आकर उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। उसको तुरंत ही इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उस समय तक उसकी हालत ठीक थी, हालत और ज्यादा खराब ना हो जाए इसी को लेकर मैं अपने मोबाइल फोन से उसकी वीडियो बनाई जिसमें उसने अपनी सारी आप बीती बताई। बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी सत्यवान ने बताया कि मृतक के बड़े भाई सतीश के बयान पर विभाग की डिप्टी डायरेक्टर आयुषी मिश्रा पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top