सोनीपत, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । गन्नौर
की गढ़ी केसरी में कंठी माता मंदिर के पास सड़क पर दूषित पानी जमा होने की शिकायत
पर एसडीएम ने संज्ञान लिया है। बुधवार को नगरपालिका सचिव को तलब कर मौके का निरीक्षण
कर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम के निर्देश पर
नपा सचिव पवित्र गुलिया ने गढ़ी केसरी में कंठी माता मंदिर के पास निकासी का जायजा लिया
समस्या से निजात दिलवाने का आश्वासन दिया। गढ़ी केसरी के प्रदीप कौशिक ने बताया कि गढ़ी
केसरी में कंठी माता मंदिर के पास सड़क पर काफी दिनों से नाले का दूषित पानी एकत्रित
हो रहा है।
कई बार नगरपालिका को शिकायत दी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। बुधवार को वह
एसडीएम डा. निर्मल नागर के कार्यालय में पहुंचे और उन्हें शिकायत दी कि कंठी माता मंदिर
के पास नाले का दूषित पानी सड़क पर भर जाता है। इसे रोकने के लिए पाइप दबवा कर दूषित
पानी को जोहड़ में भेजा जा रहा था, लेकिन इसमें भी पाइप की सफाई न होने से अब यह भी
जाम हो गया है। वहीं वाल्मिकी मोहल्ले के पास नाला तोड़ दिया गया है। जिससे लगातार सड़क
पर बह रहा है। वे कई बार नगरपालिका से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नही रहा।
दूषित पानी के जमाव से उनका घरों से बाहर निकलना भी दुर्भर हो गया है। एसडीएम ने शिकायत
पर संज्ञान लेते हुए नपा सचिव को तलब किया और उन्हें जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान
करवाने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना