हल्द्वानी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रमुख राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने उत्तराखंड में चल रही स्मार्ट मीटर की कवायद को उत्तराखंड के भोले भाले लोगों के खिलाफ सरकार की साजिश बताया है।
ललित जोशी ने मीडिया को बयान जारी कर कहा है कि उत्तराखंड के लाखों परिवारों पर स्मार्ट मीटर जबरदस्ती थोपा जा रहा है। सरकार बताए कि आखिर वर्तमान मीटर जो लोगों के घरों में हैं, उनमें ऐसी क्या खामी है जो सरकार ने ये मनमाना निर्णय लिया।
साफ है कि सरकार अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के मिशन में जुटी है। इसलिए आम जनता के हितों को ताक पर रखकर मनमानी की जा रही है और बांग्लादेश से बैरंग लौटी अडानी ग्रुप के लाखों स्मार्ट मीटरों की खेप को उत्तराखंड जैसे शांत प्रदेश के लोगों में खपाने की तैयारी की गई है।
जोशी ने कहा कि अगर सरकार की मंशा साफ है तो वह अडानी ग्रुप से स्मार्ट मीटर का अनुबंध सार्वजनिक करे और जनता को पूरे मामले से अवगत करवाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से 400 रुपये के सिलिंडर को 1200 रुपये का बनाया गया है। ठीक वैसे ही बिजली बिल को भी बढ़ाने की तैयारी है, इसके लिए स्मार्ट मीटर को जरिया बनाया गया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी ने दो टूक कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के साथ हो रही स्मार्ट मीटर की इस मनमानी के खिलाफ वह आम आदमी के साथ हैं। सरकार की इस मनमानी का विरोध किया जाएगा।
ललित जोशी ने कहा कि जल जीवन मिशन के नाम पर हल्द्वानी समेत उत्तराखंड में बड़ा घोटाला हो रहा है। हल्द्वानी के सड़कें खोदी जा रही हैं। बगैर पानी वाले नल बिछाए जा रहे हैं। सरकार बताए कि इन नलों में पानी कहां से देगी। साफ है यह जनता को भरमाने और बजट को खपाने का मिशन है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता