बाड़मेर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिणधरी थाने के धनवा गांव में बुधवार दोपहर मां, बेटे और ननद की टांके (पानी के टैंक) में गिरने से मौत हो गई। घर के कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए युवती टांके पर पानी लेने पहुंची थी। लेकिन, पैर फिसलने से वह टांके में गिर गई। उसे बचाने के लिए भाभी टांके में कूद गई। इस बीच भाभी का दो साल का बेटा भी टांके में गिर गया। परिजन और पड़ोसियों ने तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
सिणधरी थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि सिणधरी धनवा गांव निवासी नीतू कंवर (30) पत्नी डूंगर सिंह के रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग को बुझाने के लिए उसकी ननद फूला कंवर (17) पुत्री कूंपसिंह पानी लाने के लिए घर से करीब 15 मीटर दूर बने टांके पर पहुंची और पानी निकालने लगी। इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह टांके में गिर गई। उसे बचाने के लिए नीतू कंवर भी टांके में कूद गई। उसका दाे साल का बेटा चंद्रपाल सिंह भी उसके पीछे टांके में गिर गया। एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में ननद-भाभी की मौत होने की आशंका है। चीखने की आवाज सुनकर घर में मौजूद अन्य परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। लाइट सप्लाई को बंद किया। तीनों को टांके से बाहर निकालकर पादरू हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और जांच शुरू की। नीतू के पीहर पक्ष के आने के बाद मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधि पप्पूसिंह ने बताया कि मृतका नीतू कंवर के एक ही बेटा था। उसके पति डूंगर सिंह की घर से करीब 250 मीटर दूर धनवा सर्किल पर किराना की दुकान है। घटना के समय वह दुकान पर ही था। डूंगर सिंह के दो छोटे भाई हैं, जो साथ में ही रहते हैं। पिता का निधन कुछ साल पहले हो चुका है। घर में बुजुर्ग मां है, जो घटना के समय पड़ोस में गई थी। घटना के समय एक बेटा घर में ही था, जिसने चिल्लाकर सभी को बुलाकर मदद की मांग की।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित