Chhattisgarh

पानी निकासी के मार्ग को पाट दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

कलेक्ट्रेट में शिकायत करते हुए श्यामतराई के ग्रामीण।

धमतरी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । पानी निकासी के मार्ग में बाईपास मार्ग बनाने के दौरान सीमेंट पाईप लगाया गया है, जिसे कुछ व्यापारियों ने पाट दिया है। इससे निकासी मार्ग अवरुद्ध हो गया है। ग्राम पंचायत श्यामतराई के ग्रामीणों ने निकासी मार्ग खुलवाने की मांग की है।

गांव के टीकाराम साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, बालकराम साहू, तुकाराम साहू, नीलकंठ साहू, प्यारीराम साहू ने बताया कि पुलिया से गांव के भीतर बरसाती पानी से रुकता है। उसी पुल से बायपास मार्ग के कृषिभूमि की सिंचाई होती है। कुछेक व्यापारियों ने कृषिभूमि को खरीद कर बायपास मार्ग की ऊंचाई तक फीलिंग करके स्थल को समतल कर दिया है। पुलिया लगभग आठ फीट नीचे दब गया है। लोनिवि द्वारा लगाए गए पौधरोपण को उखाड़ कर फीलिंग किया जा रहा है। नाली और पौधरोपण के लिये आरक्षित सड़क पाई को पूरी तरह पाट दिया गया है। ग्रामीणाें ने इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों में भागवतराम, रिखी राम मर काम, दिलीप साहू, खिलेश्वर साहू, भागवत ठाकुर, द्वारका प्रसाद साहू ,सुरेंद्र कुमार साहू, श्रवण साहू, चिंता राम साहू, शोभित मरकाम, नरेश हिरवानी, पंचुराम साहू, रोशन साहू, रघुनाथ साहू , पुखराज साहू, संपतराम साहू शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top