Jammu & Kashmir

नगर परिषद कठुआ ने कोर्ट रोड से अतिक्रमण हटाया

Municipal Council Kathua removed encroachment from Court Road

कठुआ 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । पिछले कई वर्षों से कोर्ट रोड पर लगी रेडी-फड़ी वालों की वजह से रोजाना कोर्ट रोड पर जाम की समस्या बनी रहती थी। वाहन चालकों सहित राहगीरों को आने-जाने में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिस पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को नगर परिषद कठुआ के सीईओ अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के सहयोग से कोर्ट रोड से अतिक्रमण हटाया गया।

दरअसल कोर्ट रोड पर जिला जेल, कोर्ट सहित कई अन्य सरकारी कार्यालय हैं और विशेष तौर पर कोर्ट और जेल में रोजाना भरी संख्या में लोगों का आना जाना रहता है। जिसकी वजह से सुरक्षा के नजरिए से भी इस रोड पर आए दिन खतरा बना रहता था। वहीं सीईओ कठुआ ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोर्ट रोड पर रोजाना जाम की समस्या की शिकायतें आ रही थी। जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस के सहयोग से रेडी खड़ी वालों को हटाया है। उन्होंने कहा कि रेडी-फड़ी वालों की रोजी-रोटी पर कोई आंच न है यह उनका उद्देश्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जेल से आगे महिला कॉलेज रोड के पास काफी खुली जगह है वहां पर भी रेडी पड़ी वाले अपने मूवमेंट रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट रोड कोर्ट में जजों का आना-जाना रहता है, वही उसके पास में जिला जेल है जहां पर सुरक्षा के लिहाज से भी जाम की समस्या एक बड़ा खतरा बना रहता था, इन सब बातों को देखते हुए कोर्ट रोड से अतिक्रमण को हटाया गया है। वहीं उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा की भविष्य में भी कोर्ट रोड पर अतिक्रमण न करें नहीं तो उन पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी, सामान भी जब्त किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top