Bihar

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक

बैठक में शामिल सांसद व अधिकारी

कटिहार, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सांसद तारिक अनवर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और जिले के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा हुई।

बैठक में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में लगभग 57,27,036 जॉब कार्ड धारियों को कार्य आवंटित किया गया है।

तारिक अनवर ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विकासात्मक कार्यों में तेजी लाना और आमजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने का आह्वान किया।

बैठक में विभिन्न विधायकों, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक के माध्यम से जिले के विकास में नए आयाम खुलेंगे और आमजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस बजट का उपयोग जिले के विकास के लिए किया जाएगा।

इसके अलावा, जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिले के विकास के लिए नए परियोजनाओं की घोषणा की गई है, जिससे जिले के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top