फिरोजाबाद, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद में मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसों में दो बाईकों पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।
थाना एका के गांव नगला चित्तर निवासी दीपक कुमार (22), मुन्नेश कुमार व भोले (25) पुत्र दीनदयाल बारात में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल थाना शिकोहाबाद के गांव शोभनपुर के समीप पहुंची तभी वह सड़क हादसे का शिकार हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लेकर गयी। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं दूसरी घटना में थाना उत्तर के झील की पुलिया इंद्रपुरी निवासी ब्रज किशोर (45) पुत्र पूरन चंद्र व थाना शिकोहाबाद के गांव माढ़ई निवासी रामनरेश पुत्र राजवीर सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंगलवार की रात कहीं जा रहे थे। जैसे ही मोटरसाइकिल थाना दक्षिण के मीरा चौराहा के समीप पहुंची तभी अचानक एक डीसीएम ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया। हादसे में ब्रजकिशोर की मौत हो गई। जबकि साथी रामनरेश घायल हो गया। दुर्घटना देख भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लायी है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है। जबकि एक घायल है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़