HimachalPradesh

बंजार में आग की चपेट में आया लकड़ी से बना मकान, 18 कमरे जलकर राख

अग्निकांड में

कुल्लू, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बंजार तहसील के दूरदराज स्थित तीर्थन घाटी के शिल्ली पंचायत के परबाड़ी गांव में एक लकड़ी निर्मित मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग के कारण मकान का भारी नुकसान हुआ है, हालांकि इस अग्निकांड में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

ग्राम पंचायत शिल्ली के उपप्रधान मोहर सिंह के अनुसार परबाड़ी गांव के श्याम चंद और चिहुंली देवी के अढ़ाई मंजिला लकड़ी से बने मकान में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग की लपटें देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि 18 कमरों वाला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

अग्निकांड के समय घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और आग लगने के कारणों तथा नुकसान का जायजा ले रहे हैं।

इस अग्निकांड में श्याम चंद और चिहुंली देवी को भारी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग से करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवार को तत्काल राहत के तौर पर 20 हजार रुपये दिए गए हैं

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top