HimachalPradesh

सिरमौर के फेंसिंग स्टार विशावजीत ने फेंसिंग में कमाल दिखाया, ब्रॉन्ज और सिल्वर पदक जीते

नाहन, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के युवा खिलाड़ी विशावजीत ने फेंसिंग की दुनिया में अपनी सफलता का झंडा गाड़ा है। एसजीजीएस खालसा कॉलेज, महालपुर, पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र विशावजीत ने पिछले तीन वर्षों से ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में लगातार पदक जीतकर अपनी पहचान बनाई है। हाल ही मेंउन्होंने जम्मू में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक हासिल किया, जो उनके शानदार प्रदर्शन का प्रतीक है।

विशावजीत का यह प्रदर्शन उन्हें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जगह दिलाने में सफल रहा। इसके अलावा उन्होंने ऊना में आयोजित हिमाचल राज्य फेंसिंग टूर्नामेंट में सिरमौर का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक भी जीता। इस प्रदर्शन के बाद, विशावजीत को केरल में होने वाली सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए चुना गया है।

विशावजीत ने कहा, मैं अपने राज्य और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं अपने परिवार, कॉलेज और स्पॉन्सर्स का आभार व्यक्त करता हूं, और मैं उन्हें गर्व महसूस कराने के लिए पूरी मेहनत और समर्पण के साथ इस यात्रा को जारी रखूंगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top