– दो लाख सरकारी नौकरियां और पांच लाख अन्य रोजगार देने का वादा
चंडीगढ़, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हरियाणा की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने विपक्ष से एक और मुद्दा छीनते हुए ऐलान किया है कि प्रदेश में अगर सीईटी पास युवाओं को एक साल तक सरकारी नौकरी नहीं मिली तो प्रदेश सरकार दो साल तक नौ हजार रुपये मासिक भत्ता देगी। इस अवधि तक सरकार ने सीईटी पास युवाओं को नौकरियां मिल जाने की अपेक्षा जताई है।
सरकार ने अगले पांच सालों में दो लाख सरकारी नौकरियां और देने की घोषणा की है। इसके अलावा पांच लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी व अन्य रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। सरकार ने जिन पांच लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर प्रदान करने का वादा किया है, उन्हें ‘नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना’ के माध्यम से मासिक स्टाइपंड की सहायता भी दी जाएगी।
हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अपने अभिभाषण में कहा कि विदेश में रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं का सहयोगी बनकर हर तरह की मदद करते हुए डोंकी रूट से विदेश जाने के सभी रास्ते बंद करने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) और आधुनिक स्किल्स का प्रशिक्षण युवाओं को प्रदान किया जाएगा। राज्य के शीर्ष पांच सरकारी इंजीनियरिंग कालेजों को हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान बनाने की प्रदेश सरकार की योजना है।
नागरिक संसाधन सूचना विभाग के तहत हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (हरसेक) के माध्यम से सरकार एक ऐसा सशक्त कार्य समूह तैयार कर रही है, जिसके माध्यम से और उद्योग भागीदारों के समर्थन से अपने स्वयं के उपग्रहों को डिजाइन करने और बनाने में सफलता मिल सकेगी। इससे हरियाणा को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और नवाचार की दिशा में अग्रणी रहने में मदद मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा