HEADLINES

सुनीता केजरीवाल से जुड़े दो वोटर आईडी कार्ड मामले में भाजपा नेता हरीश खुराना को नोटिस

दिल्ली हाई कोर्ट

नई दिल्ली, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को दो वोटर कार्ड रखने के मामले में तीस हजारी कोर्ट की ओर से जारी समन को चुनौती देने वाली याचिका पर भाजपा नेता हरीश खुराना को फिर से नोटिस जारी किया है। जस्टिस चंद्रधारी सिंह की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को करने का आदेश दिया। कोर्ट ने हरीश खुराना को 10 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया।

हाई कोर्ट ने 6 नवंबर 2023 को सुनीता केजरीवाल को जारी समन पर रोक लगा दी थी। 5 सितंबर 2023 को तीस हजारी कोर्ट ने दो वोटर कार्ड रखने के मामले में सुनीता केजरीवाल को समन जारी किया था। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरजिंदर कौर ने सुनीता केजरीवाल को 18 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया था।

भाजपा नेता हरीश खुराना की शिकायत में कहा गया है कि सुनीता केजरीवाल ने गाजियाबाद और चांदनी चौक का वोटर आईडी कार्ड रखा हुआ है। याचिका में कहा गया है कि यह जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है। याचिका में कोर्ट से दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / पवन कुमार

Most Popular

To Top