Uttrakhand

एप्पल गैंग का सरगना समेत दो वाहन चोर गिरफ्तार, 12 दुपहिया वाहन बरामद

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राजीय दुपहिया वाहन चोर एप्पल गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी के 12 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक गंगनहर रूड़की कातवाली पुलिस ने नया पुल पर चैकिंग के दौरान बिना नंबर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ में संतुष्टि भरा जवाब न मिलने पर जब मोटर साइकिल के इंजन एवं चेसिस नम्बर को चेक किये तो वाहन के चोरी होने के संबंध में थाना कलियर में चोरी का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी सामने आयी।

पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और दोनों संदिग्धों से पूछताछ करने पर सामने आए तथ्यों के आधार पर आम के बाग में छुपाई गई 11 अन्य चोरी की मोटर साइकिलों को भी पुलिस टीम ने संदिग्धों की निशांदेही पर बरामद कीं।

बरामद अन्य दोपहिया वाहनों में से एक मोटर साइकिल की चोरी के संबंध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर मुकदमा दर्ज है। शेष 10 मोटरसाइकिलों के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है।

दोनों युवकों ने सभी मोटरसाइकिलों को जनपद हरिद्वार व सहारनपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस आरोपितों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते साहिल उर्फ एप्पल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम इमली खेड़ा थाना पिरान कलियर व जुबैर उर्फ लक्की उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार बताए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top