धर्मशाला, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश विधानसभा केवल सिंह पठानिया ने तपोवन स्थित विधानसभा भवन का निरीक्षण किया। उप मुख्य सचेतक बनने के बाद केवल पठानिया पहली बार तपोवन विधानसभा परिसर पंहुचे थे। पठानिया ने इस दौरान विधानसभा परिसर सहित भवन का निरिक्षण किया तथा आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा के कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
उपमुख्य सचेतक ने कहा कि हर साल की भांति इस बार भी तपोवन में शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जाएगा जिसके मद्देनजर तैयारियों को लेकर विधानसभा भवन और परिसर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सत्र से पूर्व सभी तरह की तैयारियों को समय रहते पूरा किया जाए इस बाबत विधानसभा के कर्मचारियों के साथ चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीत सत्र काफी मायने रखता है। खासकर निचले हिमाचल के लोगों की समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर जहां विधानसभा के अंदर चर्चा होती है वहीं लोग अपनी समस्याओं को लेकर भी मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलकर अपने काम पूरा करवाते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में सहित सत्र का निचले हिमाचल के लोगों को काफी फायदा होता है, उन्हें अपनी समस्याओं लो लेकर शिमला नही जाना पड़ता है जिससे उनके धन और समय दोनों की बचत होती है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया