West Bengal

फेक न्यूज का दौर, दार्जिलिंग से ममता ने भाजपा पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

दार्जिलिंग, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । दार्जिलिंग मॉल की सभा से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र और भाजपा पर निशाना साधा है। बुधवार को मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र कोई रुपया नहीं देता, चुनाव के वक्त झूठ बोलकर वोट लेते है। दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर तृणमूल उम्मीदवार गोपाल लामा इसलिए हार गए क्योंकि वह झूठ नहीं बोल सकते थे। इस समय फेक न्यूज का दौर चल रहा है। जो जीता है उसके पास ढेर सारा रुपया है। वोटिंग का समय आता है और रुपया बांटता है।

दार्जिलिंग की राजनीति में ममता ने अनित थापा पर भरोसा किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि अनित थापा का तृणमूल के साथ गठबंधन भविष्य में भी जारी रहेगा।

ममता ने पहाड़ की अन्य विपक्षी ताकतों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर पांच साल में कोई नेता बनने आता है और बमबारी एवं गोलीबारी करता है। जिसकी वजह से होटल बंद हो जाते हैं और पर्यटक नहीं आते हैं। ममता ने कहा कि मैं पहाड़ में शांति चाहती हूं, पहाड़ का भला चाहती हूं, हममें और उनमें यही अंतर है।

ममता ने आगे कहा कि व्यक्तिगत लाभ के लिए दार्जिलिंग-कालिम्पोंग-कर्सियांग और मिरिक को मत बेचें, काम बंद न करें, मैं आप सभी को जॉय गोरखा-जॉय बांग्ला कहते हुए देखना चाहती हूं।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top