Assam

सामगुरी में फिर चुनावी हिंसा 

मतदान का सांकेतिक चित्र

– असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए दोपहर 3 बजे तक 64.27 प्रतिशत मतदान

– मेघालय के गाम्बेगर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 67.80 प्रतिशत मतदान

गुवाहाटी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य के पांच विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान के दिन आज सामागुरी विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर चुनावी हिंसा की खबरें आईं। खलीहारी में भाजपा उम्मीदवार दिप्लूरंजन शर्मा पर हमले का प्रयास किया गया। कथित तौर पर दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिप्लूरंजन शर्मा पर हमला करने की कोशिश की। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता हारुन रशीद और मेराजुल हक के खिलाफ आरोप दायर कराए गए। भाजपा उम्मीदवार दिप्लूरंजन शर्मा ने असम की राजनीति में हिंसा पैदा करने के लिए सांसद रकीबुल हुसैन की कड़ी आलोचना की। इधर, सामागुरी निर्वाचन क्षेत्र में सांसद रकीबुल हुसैन के काफिले पर भी हमला हुआ। हमले में एक पत्रकार का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हमलावरों ने रकीबुल हुसैन के खिलाफ नारे भी लगाए।

सामागुरी शालमारी में भी सुबह कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। शालमारी में मतदान केंद्र 89 और 90 पर तनाव रहा। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्रों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस पर हमला किया। राज्य के चार अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के साथ सामागुरी में भी सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया था।

वहीं, बंगाईगांव, बिहाली, सिदली और धोलाई में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने की सूचना है। इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था। दोपहर 3 बजे तक पांचों क्षेत्रों में कुल 64.27 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, धोलाई में 60.01 प्रतिशत, बिहाली में 64.34 प्रतिशत, सिदली में 64.22 प्रतिशत, सामागुरी में 66.33 प्रतिशत और बंगाईगांव में 66.94 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी बीच, मेघालय के गम्बेगर निर्वाचन क्षेत्र में आज सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहा। चुनाव आयोग ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 67.80 प्रतिशत वोट डाले गए।

असम के पांच निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव में 910,665 मतदाता 34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top