RAJASTHAN

तस्करी, ड्रोन गतिविधियों जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए कदम उठा रही है बीएसएफ

तस्करी, ड्रोन गतिविधियों जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए कदम उठा रही है बीएसएफ : राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग

बीकानेर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर जोधपुर के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) एम एल गर्ग बीकानेर दौरे पर पहुंचे हैं, जहां वे अंतरराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन जायजा लेंगे। बीकानेर में आईजी गर्ग की अगवानी डीआईजी अजय लूथरा, सुब्रतो रॉय,कमांडेंट, संजय तिवारी, कमांडेंट 124 बटालियन और डीसी(जी) महेश जाट ने की।

आईजी गर्ग का यह दौरा बीएसएफ की विभिन्न सुरक्षा तैयारियों, हाल ही में हुई हीरोइन की जब्ती और लगातार बढ़ती ड्रोन गतिविधियों पर चर्चा करने के उद्देश्य से है। इस दौरे में सीमा पर सुरक्षा तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने तथा आधुनिक तकनीकों के बेहतर उपयोग का आकलन किया जाएगा।

बीएसएफ अधिकारियों ने बैठक के दौरान सीमा पर हुई हालिया अवैध गतिविधियों और उन पर नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। ड्रोन गतिविधियों में हुई वृद्धि के कारण उत्पन्न चुनौतियों पर आईजी गर्ग ने चिंता व्यक्त की और बीएसएफ की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने सीमा सुरक्षा में नए तकनीकी उपकरणों के प्रयोग पर बल देते हुए सुरक्षा को और सशक्त बनाने के निर्देश दिए ताकि तस्करी और घुसपैठ जैसी समस्याओं पर कड़ा अंकुश लगाया जा सके।

आईजी गर्ग ने कहा कि बीएसएफ पूरी प्रतिबद्धता से सीमा सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है और तस्करी, ड्रोन गतिविधियों जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए कदम उठा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top