चंडीगढ़, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । अकाल तख्त साहिब की तरफ से तनखैया घाेषित किए गए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल बुधवार को दरबार साहिब परिसर में गिर गए, जिससे उनकी टांग में हेयरलाइन फ्रैक्चर आया है। डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
पंथ विरोधी गतिविधियों के चलते सुखबीर बादल को हाल ही में तनखैया करार दिया गया था। इसके बाद अकाल तख्त साहिब की तरफ से सुखबीर बादल को धार्मिक सजा नहीं सुनाई गई है। जिसके चलते सुखबीर बादल पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा व अन्यों के साथ बुधवार को अकाल तख्त साहिब सचिवालय में पेश हुए। यहां सुखबीर बादल ने अकाल तख्त साहिब सचिवालय के अधिकारियों से मुलाकात करके जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह के नाम अपील की कि उन्हें धार्मिक सजा सुनाई जाए। वह गुरु पंथ की मर्यादा के अनुसार यह सजा भुगतने के लिए तैयार हैं।
बताया जाता है कि अकाल तख्त सचिवालय में अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद जैसे ही सुखबीर बादल बाहर निकले तभी उनका पांव कुर्सी में उलझ गया और वह गिर गए। इसके बाद भी सुखबीर बादल ने दरबार साहिब में रहे लाेगाें और मीडिया से भी बातचीत की। कुछ समय बाद उनकी टांग सूज गई, जिसके बाद उन्हें अमृतसर के गुरु रामदास अस्पताल में ले जाया गया। डाॅक्टरों ने जांच के बाद उनकी दाहिनी टांग में हेयरलाइन फ्रैक्चर बताया, जिसके बाद सुखबीर बादल को प्लास्टर चढ़ाकर घर भेज दिया गया। डाॅक्टरों ने उन्हें अगले दस दिन तक आराम करने की सलाह दी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा