Haryana

सोनीपत: नगर कीर्तन में गतका, तलवार बाजी आकर्षण का केंद्र बने

13 Snp-   सोनीपत: नगर कीर्तन के दौरान सिख संगतके साथ राजीव जैन

सोनीपत, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर

कीर्तन में युवा सिख सभा द्वारा किया जा रहा गतका, तलवार बाजी आकर्षण का केंद्र रहे

और शोभा यात्रा बस अड्डा, गांधी चौक, सेक्टर 14, सेक्टर 15, सिक्का कॉलोनी, ओल्ड डीसी

रोड, सुजान सिंह पार्क, मॉडल टाउन गुरुद्वारा, सुभाष चौक, रेलवे रोड होते हुए बुधवार

को गीता भवन गुरुद्वारा में समापन हुआ। शहर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने

पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।

वैश्य

महासम्मेलन, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने गुरुद्वारा गीता भवन से गुरुपर्व

के अवसर पर आयोजित नगर कीर्तन कार्यक्रम में कहा कि संत गुरुनानक देव धर्म प्रवर्तक,

महान समाज सुधारक थे जिन्होंने ऊंच नीच, भेदभाव, मूर्ति पूजा, पाखंड एवं अंध विश्वासों

के खिलाफ समाज को जागृत करने का काम किया। गुरु नानक देव का मानना था कि शुद्ध आचरण

तथा पवित्र जीवन ही जीव की मुक्ति का साधन है। धर्म आधारित सिख धर्म की स्थापना करके

गुरु नानक देव ने दीन दुखियों को सहारा देने का काम किया। गुरु ग्रन्थ साहिब के दरबार

में माथा टेका और नगर कीर्तन का नेतृत्व कर रहे पंच प्यारों का पुष्प वर्षा करके स्वागत

किया। जीवन में सत्य ज्ञान की प्राप्ति के लिए गुरु का होना आवश्यक है, यह संदेश हमें

गुरु नानक देव ने दिया। 500 वर्षों के बाद भी सिख समाज गुरु नानक देव की शिक्षाओं पर

चलकर मानवता की सेवा एवं धर्म की रक्षा में लगा हुआ है।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top