Uttrakhand

राजकीय इंटर कॉलेज ज्वालापुर में एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान

हरिद्वार, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से आदर्श युवा समिति ने राजकीय इंटर कॉलेज ज्वालापुर में एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इटेंसीफाइड आईईसी अभियान के तहत आयाेजित कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को एचआईवी रोकथाम, उपचार और स्टिग्मा कम करने के महत्व के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम में आयोजक संस्था के संसाधन व्यक्तियों द्वारा एचआईवी संचरण एवं रोकथाम के तरीकों और मिथकों को तोड़ने पर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना का उद्देश्य युवाओं को शिक्षित करना तथा उन्हें सही और ज्ञानवर्द्वक जानकारी उपलब्ध कराना है तथा स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देना है। बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव को समाप्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी की रोकथाम का सबसे कारगर उपाय है। एड्स के लक्षण, संक्रमण के कारण और इसके बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्रों को टेस्टिंग की महत्ता के बारे में भी जागरूक किया गया और बताया गया कि नियमित जांच एवं समय पर इलाज से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top