लखनऊ, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अपनी मांगों को लेकर प्रयागराज में यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर आंदोलन कर रहे छात्र योगी सरकार के सम्पर्क में भी हैं। आंदोलनरत छात्रों में एक प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान युवाओं के साथ कोचिंग प्रतिष्ठान संचालक अवध ओझा भी पहुंचे हुए थे।
छात्रों ने मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को पूरी स्थिति के बारे में अवगत कराया। छात्रों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि योगी सरकार में एक भी छात्र का अहित नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि इस पूरे प्रकरण में विपक्षी दल छात्रों के साथ आकर खड़े हो गए हैं। वह सरकार पर हमलावर है लेकिन सरकार इसका हल निकालना चाह रही है। सरकार का कहना है कि छात्रों की मांग पर ही पीसीएस और आरओ, एआरओ की परीक्षा की ऐसी व्यवस्था बनाई गयी थी। सूत्रों की मानें ताे सरकार इस मुद्दे पर छात्रों के साथ संवाद कर हल निकालने की ओर आगे बढ़ रही है। छात्रों को इस बात से अवगत कराया गया लेकिन वे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग रखना चाह रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी दौरे पर महाराष्ट्र गए हुए हैं।
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह इस पूरे प्रकरण में मजबूत कड़ी बन सकते हैं। स्वतंत्रदेव सिंह को संगठन से सरकार चलाने का पुराना अनुभव है। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से कार्य करते हुए उप्र भाजप के अध्यक्ष रहे। योगी सरकार में वह दूसरी बार मंत्री बनाए गए हैं। छात्रों से मुलाकात के वक्त ही मंत्री ने जिम्मेदार अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और उनके साथ न्यास होने का भरोसा भी दिलाया। छात्र उनकी बात से संतुष्ट दिखे। प्रतिनिधि मण्डल ने सोशल मीडिया इस मुलाकात के बारे में बातें साझा करते हुए अपने साथियों से अपील की है कि मंत्री को अवगत करा दिया गया है। सब ठीक होगा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला