Uttrakhand

उपचुनाव : कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयाेग का आराेप, चुनाव आयाेग से की शिकायत

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा।

देहरादून, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव के बाद अब केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उत्तराखंड कांग्रेस ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बुधवार को बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने चुनावी दौरे में सरकारी अधिकारियों पर दबाव बनाते हुए मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं और विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा कार्यकर्त्रियों को धमकाया जा रहा है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के आदेश पर एक ओर स्थानीय लोगों की गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है लेकिन भाजपा नेताओं तथा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व दिल्ली की गाड़ियों की तलाशी नहीं ली जा रही है। उन्होंने पत्र में लिखा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अनेक हिस्सों में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के नंबरों वाली गाड़ियां, जिन पर भाजपा के चुनावी पोस्टर लगे हैं, के जरिए भाजपा कार्यकर्ता व बाहर से आए नेता वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब एवं धन खुलेआम बांट रहे हैं, किंतु चुनाव में लगी सरकारी मशीनरी व पुलिस-प्रशासन सरकार के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

कांग्रेस प्रदेक्षा अध्यक्ष माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार का दबाव बनाया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा की राज्य सरकार धनबल, शराब व सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर ऐन-केन प्रकारेण विधानसभा उप चुनाव जीतना चाहती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए उक्त तथ्यों की जांच कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाए। साथ ही मतदान तिथि तक बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को विधानसभा क्षेत्र में प्रतिबंधित किया जाए।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top